भारत में लॉन्च हुई नई दमदार Mahindra Thar, कीमत 9.80 लाख रुपये से शुरू

10/2/2020 4:46:02 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा ने आखिरकार अपनी नई 2020 थार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 9.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाया गया है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। 2020 महिंद्रा थार में ढेर सारे फीचर्स, बेहतरीन डिजाइन व कई नए उपकरण देखने को मिले हैं। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग्स भी शुरू कर दी हैं। इसकी डिलीवरी 1 नवंबर से शुरू की जाएगी।

PunjabKesari

मिलेंगी दो ट्रिम ऑप्शन्स

नई थार को दो ट्रिम ऑप्शन्स (AX व LX) में कंपनी लेकर आई है। इसके AX वेरिएंट में मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसे पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स में उतारा गया है वहीं LX सीरीज़ के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट को पेट्रोल इंजन के साथ, वहीं डीजल वेरिएंट को मैनिअल गेयरबॉक्स के साथ लाया गया है। भारत में महिंद्रा थार 4 सीटर और 6 सीटर सीटिंग लेआउट ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई है।

डिजाइन में किया गया बदलाव

डिजाइन की बात करें तो इसे काफी हद तक पुराने मॉडल की तरह ही रखा गया है लेकिन इसके सामने वाले हिस्से में इस बार नई ग्रिल देखने को मिली हैं। इसके अलावा फ्रंट में LED हेडलाइट, LED DRL's व रियर वाले हिस्से में LED टेललाइट्स को लगाया गया है।

PunjabKesari

पूरी तरह से भारत में बनी है यह कार

2020 महिंद्रा थार को आत्मनिर्भर भारत के तहत पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन व तैयार किया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन व डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है।

PunjabKesari

पावर की बात करें तो इसका नया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पॉवर तथा 320 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है, वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। इसमें नया 6 स्पीड मैन्युअल व टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 

शानदार इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया रूफ पर लगा स्पीकर और नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऑन-रोड व ऑफ-रोड की रियल टाइम स्थिति दिखाता है। इसके अलावा फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप, डुअल एयरबैग, ABS व रियर पार्किंग असिस्ट फीचर स्टैंडर्ड रूप से मिले हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static