महिंद्रा ने लांच किया नया जीतो मिनीवैन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

7/15/2017 4:31:13 PM

जालंधर: देश की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपना नया सेमी अर्बन मिनीवैन “जीतो” को लांच कर दिया है। इसकी एक्स शो रूम कीमत 3.45 लाख रुपए रखी गई है। जीतो मिनीवैन के लॉन्च के अवसर पर राजन वढ़ेरा ने कहा “जीतो पहले से ही मार्किट में पॉपुलर ब्रांड बन चुका है और अब यह सेफ्टी, परफॉरमेंस, कम्फर्ट के मामले में नए बेंच मार्क स्थापित करेगा नया जीतो मिनीवैन ट्रांसपोर्टेशन में अहम भूमिका निभाएगा वही जो लोग थ्री व्हीलर से फोर व्हीलर की तरफ जाना चाहते हैं उनके लिए यह बेहतर ऑप्शन साबित होगा”

इंजन की बात करें तो नया जीतो क्लास लीडिंग पॉवर देने ने सक्षम है और यह 16 हार्स पॉवर और 38NM का टार्क देता है जोकि 1200 से 2000 rpm पर मिलता है। इसके 2250 mm का व्हील की मदद से कम्फर्ट बना रहता है साथ ही बैलेंस में कोई दिक्कत नहीं होती। जीतो मिनीवैन CNG और डीजल वेरिएंट में मिलेगा जबकि इसका हर्फ़ टॉप CNG और डीजल वेरिएंट में है। जीतो CNG मिनीवैन में अच्छा स्पेस है महिंद्रा इस गाड़ी पर 2 साल अथवा 40 हजार किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static