Mahindra Atom होगी भारत की सबसे छोटी इलैक्ट्रिक कार, 70 Km/h की है टॉप स्पीड

7/7/2020 12:09:35 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा आमतौर पर भारत में अपनी SUV कारों को लेकर जानी जाती है, लेकिन अब कंपनी हर सेगमेंट में अपने वाहन को लॉन्च करने पर काम कर रही है। आने वाले समय में कंपनी अपने क्वाड्रिसाइकल ‘Atom’ को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे भारतीय सड़को पर टैस्टिंग के दौरान देखा गया है।

PunjabKesari

एक वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस मिनी कार में 15 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। Mahindra Atom की टॉप स्पीड 70Km/h की होगी। इसमें 2-डोर कॉन्फ़िगरेशन और ड्राइवर सहित चार सीटों का विकल्प है। फिलहाल इसके आधिकारिक तौर पर व्हील साइज़ की पुष्टि नहीं की गई है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि Mahindra Atom quadricycle भारत में लॉन्च होने के बाद Bajaj Qute को कड़ी टक्कर देगी। Bajaj Qute पेट्रोल इंजन और सीएनजी के साथ बिक रही है लेकिन Mahindra Atom को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 12 से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static