LG ने एक साथ भारत में लॉन्च किए तीन नए बजट स्मार्टफोन्स, कीमत 9,490 रुपये से शुरू
11/7/2020 11:57:08 AM

गैजेट डैस्क: इस त्योहारी सीज़न में LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में एक साथ W-सीरीज़ के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इन तीनों फोन्स को LG W11, LG W31 और LG W31+ नाम से बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में उतारा गया है। कंपनी का कहना है कि इन नए स्मार्टफोन्स में बेहतर कैमरा, बड़ी डिस्प्ले और दमदार बैटरी दी गई है। इन तीनों को सिर्फ ब्लैक कलर में ही खरीदा जा सकेगा।
Smartphone | Configuration | Price |
LG W11 | 3GB + 32GB | Rs. 9,490 |
LG W31 | 4GB + 64GB | Rs. 10,990 |
LG W31+ | 4GB + 128GB | Rs. 11,990 |
LG W11, LG W31/W31+ के स्पैसिफिकेशन्स
- इन तीनों ही फोन्स को 6.52 इंच की फुलविजन डिस्प्ले के साथ लाया गया है और इनमें 4000mAh की बैटरी मिलती है।
- एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इन फोन्स में 2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
- LG W11 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, वहीं LG W31 में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है। इनके अलावा LG W31+ को 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है।
- बात की जाए अगर कैमरा सैटअप की तो LG W11 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सैटअप मिलता है, वहीं LG W31 और W31+ में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल सुपर वाइड ऐंगल लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है।
- तीनों ही स्मार्टफोन्स में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।