चाइनीज़ ब्रैंड्स को अब टक्कर देगी LG, भारत में लॉन्च करेगी सस्ते स्मार्टफोन्स

7/6/2020 1:44:17 PM

गैजेट डैस्क: साउथ कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कंपनी LG भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री करने की योजना बना रही है। चीनी ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने के लिए LG 15,000 से कम कीमत में नए स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उपलब्ध करेगी। इन दिनों भारत में चीन के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है ऐसे में लोग चीनी सामान को बायकॉट कर रहे हैं। LG इस मौके का फायदा उठाना चाहती है।

LG बढ़ा रही 15 गुना प्रोडक्शन

LG ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए अपनी प्रोडक्शन को 15 गुना बढ़ा दिया है। इस बार LG भारत में फेस्टिवल सीजन का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगी।

PunjabKesari

लोगों को पसंद आप रहे हैं LG फोन्स

LG Electronics के बिजनस हेड अद्वैत वैद्य ने बताया कि चीन साथ तनाव के कारण कंपनियों की सेल में काफी इजाफा हुआ है व LG के फोन्स की भी डिमांड बढ़ी है। अब तक सेल पहले से 10 गुना ज्यादा हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static