जल्द लांच हो सकता है एलजी Stylo 4 स्मार्टफोन

4/28/2018 10:10:01 AM

जालंधरः साउथ कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी जल्द अपने नए स्मार्टफोन को लांच करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन LG Stylo 4 नाम से लांच किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 15,000 रुपए की कीमत के आस-पास पेश कर सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का कोई खुलासा नहीं हुआ है। 

 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अभी तक लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसमें 6 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। स्टोरेज के लिए इसमें 3 जीबी रैम दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें  13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है। इसके अलावा अभी तक नए डिवाइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static