LG ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्रॉयड 11 अपडेट

3/1/2021 11:23:25 AM

गैजेट डैस्क: LG ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन ThinQ 5G के लिए एंड्रॉयड 11 अपडेट जारी कर दिया है। इसके जरिए कंपनी ने फोन के कैमरे को पहले से बेहतर किया है। इसके अलावा इस अपडेट में बबल चैट, न्यू क्विक सेटिंग आइकन, नियरबाय शेयर, फोकस मोड और बेडटाइम मोड जैसे कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। खास बात यह है कि इसमें जनवरी 2021 का सिक्योरिटी पैच भी शामिल किया गया है। इस नए अपडेट का बिल्ड नंबर V600VM20a है। इस अपडेट को आप फोन की सैटिंग्स में जाकर चैक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि LG के ThinQ 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच की बड़ी फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है जिस वजह से लोगों को यह फोन काफी पसंद भी आया है। पतले बेजल्स वाले इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सैंसर भी मिलता है। फोटोग्राफी के लिए LG ThinQ 5G फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जोकि अब इस अपडेट से और भी बेहतर होने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static