LG ने लॉन्च किया अपना नया बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

9/20/2020 3:53:47 PM

गैजेट डैस्क: LG ने अपना नया Q31 बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio P22 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा और 3,000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। खास फीचर्स की बात करें तो इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मौजूद है, यानी गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए आपको केवल एक बटन पर ही क्लिक करना होगा।

कंपनी ने फिलहाल इसे साउथ कोरिया में लॉन्च किया है। भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इसकी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है। LG Q31 के 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को साउथ कोरिया में KRW 2,09,000 यानी 13,200 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 25 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स इसे सिंगल मैटेलिक सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे।

LG Q31 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

5.7 इंच की एचडी+

प्रोसैसर

मीडियाटेक का Helio P22 MT6762

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

डुअल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी) + 5MP (वाइड एंगल)

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

3,000 एमएएच

कनैक्टिविटी

4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ ,

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static