64MP प्राइमरी कैमरे के साथ LG ने लॉन्च किया अपना अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन

10/31/2020 12:43:09 PM

गैजेट डैस्क: LG ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन K92 5G लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से पता चल जाता है कि यह एक 5जी फोन है जिसे कि स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है। क्वॉडकैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस फोन में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, वहीं इसके पावरबटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

कीमत की बात की जाए तो LG K92 5G की कीमत 359 डॉलर्स यानी करीब 26,600 रुपये है। फिलहाल इस अफोर्डेबल 5G फोन को सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट में ही लाया गया है और इसकी बिक्री कंपनी AT&T के जरिए करने वाली है। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

PunjabKesari

LG K92 5G की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की फुल HD प्लस पंचहोल

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

 एंड्रॉयड 10

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी,  f/1.78) +  5MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस) + 5MP (डेप्थ सैंसर) + 2MP (मैक्रो लैंस)  

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

4,000 mAh

कनैक्टिविटी

 Wi-Fi, NFC, ब्लूटूथ 5.1 और USB टाइप-C पोर्ट है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static