2 मई को लांच होगा एलजी जी7 थिंक स्मार्टफोन

4/11/2018 1:15:15 PM

जालंधरः साउथ कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी 2 मई को न्यूयार्क के मैनहेटन शहर में एक इवैंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट में कंपनी जी7 थिंक स्मार्टफोन को आॅफिशियली लांच करेगी। एलजी ने बताया है ​कि मैनहेटन के बाद 3 मई को कंपनी सियोल में भी एक ईवेंट का आयोजन करेगी और यह एक पब्लिक ईवेंट होगा। कंपनी की ओर से 2 मई को ही जी7 थिंक स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया जाएगा।

 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, एलजी जी7 थिंक एआई तकनीक से लैस होगा और इसमें ‘वॉयस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ का फीचर भी मौजूद होगा। फोन 6.1-इंच की एमएलसीडी+ टेक्नोलॉजी वाली डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है। 

 

एलजी जी7 थिंक स्मार्टफोन में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में एफ/1.6 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। बहरहाल एलजी के इस पावरफुल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 2 मई का इंतजार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static