ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Lenovo ने लॉन्च किया Z6 Youth Edition

5/23/2019 10:50:07 AM

गैजेट डैस्क : चीन की टैक्नोलॉजी कम्पनी लेनोवो ने ट्रिपल रियर कैमरे के साथ अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Z6 Lite को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस फोन को चीन में उपलब्ध करने की जानकारी दी गई है। इस फोन में 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन लगी है साथ ही इसमें 4050 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। नए स्मार्टफोन को स्टोरेज के हिसाब से तीन वेरिएंट्स में लाया गया है।

Lenovo Z6 Youth Edition के स्पेसिफिकेशन्स

  • लेनोवो Z6 यूथ एडिशन में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल्स का है।
  • स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है।
  • स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है।
  • कैमरे में AI पोर्ट्रेट मोड, मल्टिफ्रेम नॉइज रिडक्शन, AI सीन डिटेक्शन, सुपर नाइट सीन मोड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • सैल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।'

PunjabKesari

15W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

स्मार्टफोन में 4,050 mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनैक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो लेनोवो Z6 यूथ एडिशन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,099 युआन (करीब 11,100 रुपए) रखी गई है। वहीं 6GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 14,200 रुपए) रखी गई है। इनके अलावा एक 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट भी उपलब्ध किया जाएगा और इसकी कीमत 1,699 युआन (करीब 17,100 रुपए) है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static