लेनोवो ने दिखाया दुनिया का पहला फोल्डेबल लैपटॉप

5/15/2019 4:30:34 PM

गैजेट डैस्क : फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के बाद अब दुनिया के पहले फोल्डेबल लैपटॉप को पहली बार दिखाया गया है। चीन की मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कम्पनी लीनोवो द्वारा इस Thinkpad X1 फोल्डेबल लैपटॉप को तैयार किया गया है। कम्पनी ने बताया है कि Thinkpad X1 फोल्डेबल लैपटॉप को बनाने में 3 वर्षों का समय लगा है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता रहा तो वर्ष 2020 तक इसे बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जा सकेगा।

 

13.3 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले

Thinkpad X1 फोल्डेबल लैपटॉप में LG कम्पनी द्वारा तैयार की गई 13.3 इंच की OLED डिस्प्ले को लगाया गया है जोकि नोटबुक की तरह बीच में से फोल्ड हो जाती है।

PunjabKesari

लैपटॉप में मिलेगा इंटैल का प्रोसैसर

लेनोवो ने बताया है कि इस फोल्डेबल लैपटॉप में इंटैल प्रोसैसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल कम्पनी का लक्ष्य है कि इसे एक बार में फुल चार्ज कर 1 दिन तक इस्तेमाल में लाया जा सके। इसके अलावा इसमें सैलुलर डाटा की सपोर्ट को भी शामिल करने की जानकारी दी गई है। 

PunjabKesari

 मीडिया के सामने जो कम्पनी ने इस लैपटॉप के प्रोटोटाइप को दिखाया है यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा था। फिलहाल लेनोवो ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static