Lenovo की इस टैबलेट सीरीज को जल्द ही मिलेगी एंड्रॉयड 8.1 Oreo अपडेट

6/26/2018 10:33:37 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने अपने एंड्रॉयड-पावर्ड Tab4 सीरीज को पिछले साल एंड्रॉयड 7.1 Nougat के साथ पेश किया था। वहीं, इस सीरीज को नंवबर 2018 में एंड्रॉ़यड 8.1 Oreo अपडेट दिया जाएगा। Lenovo Tab4 टैबलेट सीरीज में Lenovo Tab4 8, Lenovo Tab4 8 Plus और Lenovo Tab4 10 को एंड्रॉयड 8.1 Oreo इस साल के अंत तक मिलेगा। 

PunjabKesari

इसके अलावा Lenovo के Tab 4 8 और Tab 4 10 स्लीक केसिंग डिजाइन के साथ अाते है। यह दोनों टैबलेट्स Dolby Atmos ऑडियो टैक्नोलॉजी के साथ अाते है और इसमें ऑडियो एक्सपीरियंस हैडफोन और बिल्ट-इन स्पीकर भी दिए गए है। लेनोवो के Tab 4 8 में 8 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। वहीं, टैब 4 10 में 10 इंच की एचडी डिस्प्ले है। साथ ही इन दोनों डिवाइसिस में क्वॉडकोर स्नैप़ड्रैगन चिपसेट और 2 जीबी रैम भी दी गई है। 

PunjabKesari
 
वहीं, Tab 4 8 Plus और Tab 4 10 Plus की बात करें तो इसके बैक और फ्रंट पर ग्लास डिजाइन दिया गया है। इन टैबलेट्स में 64-bit अॉक्टाकोर 2.0GHz प्रोसैसर शामिल है। साथ ही इनमें 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें यूजर्स को यूएसबी टाइप-सी, फिंगरप्रिंट क्विक-लॉगइन और फुल एचडी डिस्प्ले की सुविधा भी मिलेगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static