लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया नया टैबलेट, साथ में फ्री मिलेगा 10,000 रुपये का कवर

2/13/2021 12:27:07 PM

गैजेट डैस्क: लेनोवो इंडिया ने भारत में अपने नए टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। Lenovo Tab P11 Pro की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें OLED डिस्प्ले दी गई है और डॉल्बी विजन के अलावा एचडीआर की सपोर्ट भी मिलती है। टैबलेट में इंस्टैंट अनलॉक के लिए इनबिल्ट टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर दिया गया है और इसमें क्वॉड JBL स्पीकर्स लगे हैं।

कीमत और ऑफर:

Lenovo Tab P11 Pro की कीमत 44,999 रुपये है। इस टैब को स्लेट ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट, अमेजन और लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट से शुरू होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत शुरुआती 30 दिनों तक महज 49,999 रुपये में टैब के साथ कीबोर्ड कवर भी फ्री में मिलेगा जिसकी कीमत 10,000 रुपये है। Lenovo Tab P11 Pro को खास तौर पर कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी एस7 और एप्पल आईपैड एयर 2020 के मुकबले में लेकर आई है।

PunjabKesari

Lenovo Tab P11 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

11.5 इंच की WQXGA (2560x1600 पिक्सल्स) ब्राइटनेस 500 निट्स

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 730G

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

डुअल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी) + 5MP सेंसर

डुअल फ्रंट कैमरा

8MP + 8MP

 बैटरी

15 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static