बोलकर सेट कर सकते हैं अलार्म, मौसम का हाल भी बताती है लीनोवो स्मार्ट क्लॉक 2

1/9/2022 1:35:31 PM

गैजेट डेस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने गूगल असिस्टेंट की सुविधा के साथ आने वाली अपनी स्मार्ट क्लॉक 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे इससे पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था। खास बात यह है कि इसके साथ मिलने वाले वायरलैस चार्जिंग डॉक से आप स्मार्ट क्लॉक के अलावा अपने स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच को भी चार्ज कर सकते हैं।

  • फीचर्स की बात की जाए तो स्मार्ट क्लॉक में 4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले, 3 वॉट का मिनी स्पीकर और एक माइक्रोफोन दिया गया है।
  • यूजर्स गूगल असिस्टेंट के जरिए ऑडियो कॉल करने के अलावा क्लॉक को कमांड देकर अलार्म सेट भी कर सकते हैं।
  • इस क्लॉक में सॉफ्ट-टच फैब्रिक का उपयोग किया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है।
  • ये क्लॉक 10 वॉट मैक्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, इस क्लॉक का वजन 298 ग्राम है।
  • लेनोवो स्मार्ट क्लॉक 2 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई, लाइट और एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिया गया है।
  • इसमें मीडियाटेक एमटी8167एस प्रोसैसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।


लेनोवो स्मार्ट क्लॉक 2 की कीमत 6,999 रुपये है। इसे सबसे पहले बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाया जाएगा। ये क्लॉक केवल ग्रे कलर में ही उपलब्ध होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static