20 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुआ Lenovo का नया स्मार्ट बैंड

7/5/2019 10:51:24 AM

गैजेट डैस्क : लीनोवो ने आखिरकार अपने कार्डियो 2 फिटनेस ट्रैकर को भारत में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी का दावा है कि यह बैंड 20 दिनों का बैटरी बैकअप देगा वहीं इसमें हार्ट रेट मॉनिटर जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं। कम्पनी ने बताया है कि इसमें 100mAh की बैटरी लगी है जो लाजवाब परफोर्मेंस देती है। लेनोवो स्मार्ट बैंड कार्डियो 2 की कीमत भारत में 1,499 रुपए रखी गई और यह एमजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

स्मार्टबैंड कार्डियो 2 फिटनेस ट्रैकर के फीचर्स

इस स्मार्ट बैंड में 0.87 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके जरिए यूजर्स अपनी रनिंग, वॉकिंग और साइकलिंग जैसी फिजिकल ऐक्टिविटी को मॉनिटर कर सकेंगे। इसके अलावा इसके जरिए यूजर्स को टैक्स्ट मेसेज, वॉइस कॉल नोटिफिकेशन और नींद को मॉनिटर करने की भी सुविधा मिलेगी। कम्पनी का दावा है कि 50 मीटर तक गहरे पानी में भी यह खराब नहीं होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static