लेनोवो के नए फोन में साइड में मिलेगा पॉप-अप कैमरा, जल्द देगा भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दस्तक

11/8/2020 3:21:39 PM

गैजेट डैस्क: लेनोवो जल्द एक नए गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मताबिक इसका नाम Lenovo Legion Phone Duel होगा जिसे कि जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया जाएगा। लेनोवो का यह नया फोन पावरफुल क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसैसर के साथ आएगा और इसमें 144Hz के रिफ्रैश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले दी गई होगी।

16GB RAM से लैस होगा यह फोन

रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 6.55 इंच की full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई होगी जोकि 1080x2340 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगी। यह फोन 16GB LPDDR5 RAM के साथ आएगा और इसकी इंटर्नल स्टोरेज 256GB की होगी।

डुअल बैटरी

इस फोन में 2,500mAh की दो बैटरियां लगी होंगी, यानी इसकी कुल बैटरी क्षमता 5000 mAh की होगी जोकि 90W टर्बो पावर चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेंगी। इस फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का मेंन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया होगा। इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा मिलेगा और यह फोन 5G और 4G दोनों नेटवर्क्स को सपोर्ट करेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static