15 मिनट चार्ज कर 2 घंटे तक चलेगा Lenovo का IdeaPad 530S लैपटॉप

6/27/2018 5:26:19 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने अपने नए IdeaPad 530S लैपटॉप को लांच कर दिया है। इस लैपटॉप को लेकर कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप 15 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 52,999 रुपए रखी है। इस लैपटॉप को स्लीक डिजाइन और एल्यूमीनियम फिनिश के साथ तैयार किया गया है। लेनोवो के इस लैपटॉप में  फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है। इच्छुक ग्राहक इस लैपटॉप को कॉपर, लिक्विड ब्लू और Mineral ग्रे कलर अॉ़प्शन के साथ खरीद पाएंगे। 

PunjabKesari
 
IdeaPad 530S लैपटॉप के फीचर्सः

इस लैपटॉप में 14 इंच की Full HD IPS डिस्प्ले लगी है जो बेहतरीन स्क्रीन कलैरिटी देती है। ज्यादा मेमोरी वाले हैवी सॉफ्टवेयर्स पर काम करने के लिए इसमें इंटर कोर i7 प्रोसैसर लगा है। इसके अलावा गेमिंग के शौकीनों के लिए अलग से NVIDIA MX 150 GPU भी दिया गया है। इस लैपटॉप का वजन 1.49 किलोग्राम है और यह केवल 16.4mm पतला है। 

PunjabKesari

इसके अलावा लेनोवो के इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप 8 घंटे का बैटरी बैकअप देता है और विंडोज 10 पर अाधारित है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी, टाइप सी 3.1, 2 यूएसबी 3.0, HDMI, 4-in-1 कार्ड रिडर, अॉडियो जैक और वाई-फाई जैसे फीचर्स शामिल है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static