भारत में लॉन्च हुई लेनोवो डिजिटल स्मार्टवॉच EGO, जानिए फीचर्स
5/11/2019 12:49:38 PM

गैजेट डैस्कः लेनोवो ने आज अपनी डिजिटल स्मार्टवॉच EGO लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1999 रूपए। वॉच 10 मई 2019 से एक्सक्लूजिव रूप से फ्लिपकार्ट और क्रोमा स्टोर पर उपलब्ध होगी। इसे सभी iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। आप Lenovo Life एप डाउनलोड करके डिजिटल स्मार्टवॉच को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। लेनोवो EGO का वजन 45 ग्राम है और इसमें एक ब्लैक कलर का बकल स्ट्रैप है। इसके अलावा, इसमें 42mm एंटी-शाइन रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले और नाइट लाइट मोड है।
वॉच में होगा रिमोट कैमरा
इसमें एक रिमोट कैमरा भी है जो आपको स्मार्टवॉच की डिस्प्ले स्क्रीन पर सिंगल टैप के साथ तस्वीर लेने में मदद करता है। यदि आपका फोन किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में है, तो आप इस डिजिटल स्मार्टवॉच से आसानी से उसकी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं।
मिलेगी 24/7 हार्ट रेट की जानकारी
कंपनी के मुताबिक, इस लेटेस्ट डिजिटल स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर फीचर है जो साइकलिंग, रनिंग और अन्य एक्सरसाइज करते समय बड़ी सटीकता के साथ 24/7 हार्ट रेट की जानकारी देता है। यह आपके सोने के तरीके (स्लीप पैटर्न) को भी सही तरीके से ट्रैक करता है साथ ही यह आकलन करता है कि आप कितनी अच्छी नींद ले रहे हैं।
बैटरी भी होगी दमदार
फोन कॉल, ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और अन्य सोशल मीडिया एप्स की नोटिफिकेशंस आने पर स्मार्टवॉच वाइब्रेट कर आप तक जानकारी पहुंचाती है। इसका इस्तेमाल 50 मीटर तक पानी में तैराकी करते समय आपके लैप्स, कैलोरी बर्न और स्ट्रोक स्टाइल को रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है। EGO की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 20 दिनों तक चलती है।