जानें किस कारण भारतीयों को बेहद पसंद हैं वाइट कलर की कार

1/19/2019 5:09:05 PM

ऑटो डेस्क- जर्मनी की दिग्गज रासायनिक कंपनी BASF ने रिपोर्ट में कहा है कि, साल 2018 में भारत में 43 पर्सेंट लोगों ने सफेद रंग की कारें खरीदी हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल वाइट के बाद ग्रे और सिल्वर कलर की कारें पसंद की गई। इन कलर की कारों की बिक्री बराबर यानी 15-15 पर्सेंट हुई। इसके बाद रेड कलर की कारें खरीदारों को पसंद आई, जिसकी बिक्री 9 पर्सेंट हुई। इनके बाद 7 पर्सेंट ब्लू और 3 पर्सेंट ब्लैक कलर की कारों का नंबर है। जानते हैं कि क्यों पसंद हैं वाइट कारें... 

PunjabKesariवाइट कलर पसंद करने कारण 

बीएएसएफ की डिजाइन हेड (एशिया) चिहारु मत्सुहारा ने कहा, 'भारतीय खरीदारों के बीच पर्ल वाइट कलर वाली छोटी कारें बहुत पॉप्युलर हैं। भारत में गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्राहक वाइट कलर पसंद करते होंगे, क्योंकि वाइट कलर वाली कारें बहुत ज्यादा जल्दी गर्म नहीं होती हैं। इसकी दूसरी वजह वाइट कलर की लग्जूरिअस इमेज भी हो सकती है।' 

PunjabKesariइसके अलावा बताया जा रहा है कि साल 2018 में एसयूवी भी सबसे ज्यादा वाइट कलर में ही पसंद की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, 41 पर्सेंट नए खरीदारों ने वाइट एसयूवी खरीदी। यानी भारतीया का सफेद रंग की कारों की तरफ खासा रुझान है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static