Lava ने लॉन्च किया अपना लेटेस्ट फीचर फ़ोन A1200 , कीमत 1,250 रुपये

10/1/2019 1:22:44 PM

गैजेट डेस्क : भारतीय मोबाइल कंपनी लावा (Lava) ने अपना नया फीचर फोन लावा ए 1200 पेश किया है। हैंडसेट 1750mAh की बैटरी से लैस है जो रोज़ 1.5 घंटे की कॉलिंग की क्षमता रखता है और एक बार चार्ज होने पर 7 दिनों तक चल सकती है।  Lava A1200 स्मार्ट बैटरी इंडिकेटर फीचर से लैस पहला फीचर फ़ोन है। यह बैटरी इंडिकेटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करता है। इससे यूज़र्स को यह पता चलेगा कि फोन पर बैटरी लाइफ के कितने घंटे या दिन बचे हैं।


 

लावा A1200 के फीचर्स 

 

 

Image result for lava a1200

 

भारत में लावा ए 1200 की कीमत 1,250 रुपये है। फोन दो कलर वेरिएंट्स में पेश हुआ है: ओशन ब्लू और रोज़ गोल्ड। A1200 की पॉलीकार्बोनेट बॉडी है जो लिए अधिक मजबूती देती है। हैंडसेट में कीपैड के साथ 1.8-इंच का कलर डिस्प्ले है जो टार्च की रोशनी के लिए एक सपोर्टेड बटन रखता है।

 

ए 1200 में डुअल सिम स्लॉट, बिल्ट-इन ब्लूटूथ , 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन और 30DB ऑडियो और वीडियो सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें बैक में VGA कैमरा, वायरलेस FM रेडियो, वाइब्रेटर सपोर्ट, कॉन्टैक्ट आइकन और कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा शामिल है। लावा ए 1200 एक साल की  वारंटी साथ लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन के नोकिया और सैमसंग फोन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ 400 रुपये तक की छूट दी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static