खास महिलाओं के लिए लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, कीमत 7,000 रुपये से भी कम

12/23/2020 1:19:29 PM

गैजेट डैस्क: भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lava ने नया BEU स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को खास तैर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इसमें लावा बीयू नामक सेफ्टी एप्प प्रीलोडेट ही मिलेगी, हालांकि यह एप्प काम कैसे करेगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 6,888 रुपये तय की गई है।

Lava BeU की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

 6.08 इंच की HD+ (720x1,560 पिक्सल्स)

प्रोसैसर

Unisoc SC9863A ऑक्टाकोर (1.6 गीगाहर्ट्ज़)

रैम

2 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

 एंड्रॉयड 10 गो एडिशन 

डुअल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी) + 2MP (सेकेंडरी) ​

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

4,060mAh

कनैक्टिविटी

डुअल-सिम (नैनो), 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हैडफोन जैक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static