त्योहारों के सीजन में लावा ने पेश किया एक्लूज़िव वारंटी ऑफर

10/3/2017 11:54:10 AM

जालंधर : भारत की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी लावा ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए नया एक्लूज़िव वारंटी ऑफर पेश किया है। प्रैस नोट के मुताबिक कम्पनी 16 अगस्त से 30 अक्तूबर के बीच खरीदे गए लावा फोन पर दो साल की वारंटी दे रही है। इस वारंटी को अवेल करने के लिए स्मार्टफोन यूजर को 249 रुपए खर्चने पड़ेंगे वहीं फीचर फोन यूजर्स को 149 रुपए देने पर दो साल की वारंटी दी जाएगी। ग्राहकों को बस लावा के सर्विस सेंटर में अपने ओरिजिनल बिल व फोन को ले जाना होगा जहां कीमत चुकाने पर आपके फोन की वारंटी को एक साल से दो साल तक बढ़ा दिया जाएगा। 

 


लॉन्च इवेंट
इस ऑफर को लॉन्च करते समय लावा इंटरनैशनल के प्रोडक्ट हैड गौरव निगम ने कहा है कि हम भारतीय मोबाइल मार्किट में मजबूती पकड़ रहे हैं। हमने अपने कीमती ग्राहकों की संतुष्टि के लिए इस ऑफर को लॉन्च किया है ताकि हम अपने ग्राहकों को उनके द्वारा की गई खरीदारी पर ज्यादा फायदा व अपने प्रोडट्स पर भरोजा बना सकें। आपको बता दें कि यह वारंटी फोन की एक्सैसरीज पर मान्य नहीं रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static