Lava ने भारत में लॉन्च किया अपना अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन

11/10/2021 12:45:41 PM

गैजेट डेस्क: घरेलू कंपनी लावा ने अपने पहले 5जी स्मार्टफोन Lava Agni 5G को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। Lava Agni 5G को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया गया है। इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले और 30W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट मिलती है।

Lava Agni 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
Lava Agni 5G को 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से 18 नवंबर से खरीद सकेंगे। इसकी प्री-बुकिंग लावा के ई-स्टोर और अमेजन इंडिया से शुरू होगी। लावा का यह फोन भारतीय बाजार में रियलमी 8एस 5जी, मोटो जी 5जी और सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी को कड़ी टक्कर देगा।

Lava Agni 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की FHD+, 90Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी सेंसर) + 5MP  + 2MP (डेप्थ सेंसर) + 2MP (मैक्रो सेंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5000mAh, 30W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-C पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static