18 दिसंबर को लांच होगा हुवावे एंजॉय 7S स्मार्टफोन

12/14/2017 2:04:43 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे जल्द अपना नया स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 7S के नाम से लांच करने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपना नया स्मार्टफोन 18 दिसंबर को लांच कर सकती है। दरअसल, कंपनी ने चायनीज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक प्रोमोशनल पोस्टर शेयर किया है, जिसमें इसकी लांच तारीख के बारे में पता चला है। वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी हुवावे एंजॉय 7S स्मार्टफोन 9,722 रुपए में पेश कर सकती है।


 
हुवावे एंजॉय 7S स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  5.65 इंच (रेेजोल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल) 
प्रोसैसर  ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 7880 प्रोसेसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB 
रियर कैमरा  13MP, 2MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी    2900mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static