लग्जरी कारों के शौकीन थे दिवंगत केके, इसी साल खरीदी थी शानदार Audi RS5 गाड़ी

6/2/2022 5:36:01 PM

ऑटो डेस्क. बॉलीवुड सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ का 31 मई को निधन हो गया। कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर की तबीयत खराब हो गई और अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उनकी मौत हो गई। केके के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वर्सोवा हिंदू श्मशान में आज सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया। केके ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती भाषाओं में गाने गाए। केके एक बेहतरीन सिंगर के अलावा एक लग्जरी कार्स लवर के तौर पर जान जाते थे।

PunjabKesari
केके लग्जरी कारों के दीवाने थे। उनके पास कई कारें थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, केके के गैरेज में Jeep Cherokee, Mercedes Benz A Class और Audi RS5 थी। ऑडी आरएस5 को सिंगर ने हाल ही में खरीदा है। 

PunjabKesari
Audi RS5 कार की बात करें तो Audi India ने Audi RS5 Sportback को बीते साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया था। सिंगर ने इस कार को इस साल खरीदा था। केके ने इस कार को 1.04 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा। 

PunjabKesari

Jeep Grand Cherokee की बात करें तो केके को इस कार को ड्राइव करते कई बार देखा गया था। इस कार की कीमत 75 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static