KTM की इस नई लिमिटेड एडिशन बाइक का हुआ खुलासा

1/29/2018 3:30:20 PM

जालंधर- मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी KTM ने जल्द ही अपनी नई RC 390 R बाइक को लांच करेगी। इस नई बाइक में फुली अजस्टबल सस्पेंशन, फोल्डिंग ब्रेक और क्लच लिवर्स जैसे फीचर्स शामिल होेंगे। वहीं अगर आप नई RC 390 R को ट्रैक पर रेसिंग में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कंपनी आपको प्रॉपर किट देगी, जिसकी कीमत अापको अलग से देनी होगी। हांलाकि भारत में इस बाइक की लांचिग को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

केटीएम दुनियाभर में इस बाइक की केवल 500 यूनिट्स ही बनाएगी। नई KTM RC 390 R की कीमत भारतीय करंसी के हिसाब से तकरीबन 7.65 लाख रुपए होगी। जबकि SSP300 रेस किट की कीमत लगभग 9.91 लाख रुपए होगी।

PunjabKesari

बता दें कि कंपनी द्वारा दी जा रही SSP300 रेस किट में आपको 230 पार्ट्स मिलेंगे जो कि रेसिंग मशीन को रेसिंग के लिए पूरी तरह से तैयार कर देंगे। इसके अलावा केटीएम हर साल 50 ऐसी रेसिंग किट्स बनाएगी जो कि रेग्युलर आरसी 390 बाइक पर भी फिट की जा सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static