कोडक ने लांच किया ''68 एम'' पोर्टेबल स्पीकर, जानें कीमत

7/18/2017 5:31:15 PM

जालंधरः अमेरिका की दिग्गज कंपनी कोडक ने अपने पोर्टेबल स्पीकर ’68M’ को लांच कर दिया है। इस पोर्टेबल स्पीकर की कीमत 3,290 रुपए है। कोडक का यह पोर्टेबल स्पीकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑक्सिलियर्य (AUX) वॉयर और माइक्रो यूएसबी जैक को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 5 घंटे से अधिक चल सकता है और साथ ही एम्प्लिफिएड साउंड एक्सपीरियंस भी प्रदान कर सकता है। स्पीकर 10W साउंड आउटपुट देता है। वहीं, ब्लूटूथ के साथ या ब्लूटूथ के बिना यह किसी भी टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। 

इसके अलावा आपको बता दें कि हाल ही में अभी कोडक ने बेहतरीन सैल्फी के लिए  Ektra स्मार्टफोन को लांच किया है। स्मार्टफोन की कीमत 36,800 रुपए है। इस फोन की खासियत इसका कैमरा है। मार्टफोन के रियर साइड पर 21 मेगापिक्‍सल क्षमता वाला एक बड़ा कैमरा लगा हुआ है। जो DSLR कैमरे की खूबी से भरपूर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static