आखिर क्यों नासा और स्पेस एक्स ने कहा Zoom एप को न करें इस्तेमाल, जानें कारण

4/6/2020 5:35:53 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान लोगों में डर का माहौल बन गया है। ऐसे में अधिकतर लोग अपने घरों से ऑफिस का काम कर रहे हैं। इस दौरान स्काइप और जूम एप्स के जरिए वे ऑनलाइन मीटिंग्स का आयोजन भी कर रहे हैं। इस वक्त दुनिया के 141 देशों में Zoom वीडियो कॉलिंग एप का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन नासा और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को जूम एप इस्तेमाल करने से मना किया है। 

PunjabKesari

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं ऐसे में भविष्य के प्लान और प्रोडक्ट को लेकर भी मीटिंग्स की जा रही हैं, जिससे डाटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं स्पेस एक्स कंपनी में सभी कर्मचारियों को जूम एप इस्तेमाल ना करने को कहा गया है। स्पेस एक्स के अलावा नासा ने भी जूम एप को इस्तेमाल करने से मना कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static