सड़क पर दौड़ते-दौड़ते उड़ने लगी यह फ्लाइंग कार, 200 km/h की है टॉप स्पीड, देखें वीडियो
11/8/2020 4:13:22 PM

ऑटो डैस्क: फ्लाइंग कार्स का नाम आप काफी समय से सुनते आ रहे हैं, लेकिन अब लगने लगा है कि भविष्य में इन कारों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। अब तक कुछ फ्लाईंग कार्स के टैस्ट हो चुके हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी वास्तव में उड़ान नहीं भरी थी।
इसी के चलते क्लेन विज़न की यह फ्लाइंग कार अब तक की सबसे भरोसेमंद फ्लाइंग कार बन चुकी है। जानकारी के अनुसार इस कार में BMW का 1.6-लीटर इंजन लगाया गया है, जोकि 140 हॉर्स पॉवर की ताकत पैदा करता है। सबसे खास बात यह है कि यह कार सिर्फ 3 मिनट में ही एक विमान में बदल जाती है।
एयरकार V5 एक टू-सीटर कार है, जोकि उड़ान के दौरान 200 किलोग्राम तक का अतिरिक्त भार उठाने की क्षमता रखती है।
कंपनी का अनुमान है कि यह कार एक बार में 1,000 किलोमीटर की यात्रा उड़ कर तय कर सकती है और एक घंटे में 18 लीटर ईंधन की खपत करती है। इसके जरिए जमीन से आसमान में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर उड़ान भरी जा सकती है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या यह कार इतनी प्रभावशाली और स्थिर है कि इसे कोई भी पायलट उड़ा सके। इसकी निर्माता कंपनी ने लक्ष्य रखा है कि अगले 6 महीने तक एक ADEPT सर्टिफाइड मॉडल तैयार किया जाए जिसमें 300HP का इंजन लगा हो।