अब किसानों को नहीं होगी फसल बेचने में परेशानी, सरकार ने लॉन्च की Kisan Rath एप
4/18/2020 12:17:13 PM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में किसानों को फसल और सब्जी बेचने में काफी परेशानी हो रही है। इसी बात पर ध्यान देते हुए सरकार ने किसान रथ मोबाइल एप को लॉन्च किया है, जिसके जरिए किसान और व्यापारी आसानी से फसल की खरीदारी और बिक्री कर सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है। एप को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
इस तरह काम करती है यह एप
1.इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जैसी जानकारियों के साथ पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
2.अगर आप व्यापारी हैं तो आपको कम्पनी का नाम, अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होगी।
3. इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर पर आए एक पासवर्ड के जरिए एप में लॉगिन कर सकेंगे।
4.किसान रथ अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में उपलब्ध है।
क्या है इस एप का फायदा
लॉकडाउन की स्थिति में सरकार ने किसान रथ एप को सब्जियों और फसलों की खरीद-बिक्री के लिए लॉन्च किया है, ताकि किसान आसानी से अपने सामान को बेच सकें और व्यापारी खरीद सकें। यह एप देशभर के किसानों को और व्यापारियों को कृषि उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में मदद करेगी।