साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान नजर आई Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार, 2023 में हो सकती है लॉन्च
8/29/2022 11:46:26 AM
ऑटो डेस्क. साउथ कोरियन कार कंपनी किआ अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV EV9 लेकर आ रही है। कंपनी इस कार को 2023 में लॉन्च कर सकती है, जिसकी फाइनल टेस्टिंग कोरिया के नामयांग R&D सेंटर में चल रही है। कंपनी कार को बाजार में उतारने के लिए टेस्ट कर रही है। SUV के इस कॉन्सेप्ट मॉडल को 2021 के लॉस एंजेलिस ऑटो शो में दिखाया गया था।
सिंगल चार्ज में चलेगी 482 किलोमीटर
EV9 को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसपर EV6 को बनाया जा रहा है। EV9 कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप मॉडल टेलुराइड से थोड़ा छोटा हो सकता है। EV9 सिंगल चार्ज में 482 किलोमीटर तक चल सकती है।
इंडिया से पहले यहां होगी लॉन्च
किआ EV9 को अगले साल डेवलप देशों में पेश कर सकती है, जिसमें नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया शामिल हैं। कंपनी ने EV9 को इंडिया में लॉन्च करने के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है लेकिन जब भी इसे इंडिया में आएगी तो इसे सीबीयू रूट के जरिये लाया जाएगा और इसकी कीमत 59.95 लाख रुपये से लेकर 64.95 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है।