SHAREit का आ गया मेड इन इंडिया विकल्प, इस एप्प के जरिए कर सकेंगे 4K वीडियो तक ट्रांसफर

7/6/2020 6:06:11 PM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार द्वारा 59 चाइनीज़ एप्स को बैन किया गया है जिनमें SHAREit भी शामिल है। इस एप्प का भारतीय काफी मात्रा में इस्तेमाल भी कर रहे थे। एक कश्मीरी छात्र ने लोकप्रिय एप्प SHAREit का विकल्प तैयार कर दिया है। इस एप्प का नाम FileShare Tool है जिसे प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया गया है। इस एप्प को प्ले-स्टोर पर 5 में से 4.8 की रेटिंग्स मिली हैं और अभी तक 5,000 से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड भी कर लिया है।

PunjabKesari

इस एप्प के डेवलपर MBA के छात्र टीपू सुल्तान वानी का दावा है कि FileShare Tool एप्प की फाइल शेयरिंग स्पीड SHAREit के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसके अलावा इस एप्प पर कोई विज्ञापन नहीं है। इसके जरिए आप फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्युमेंट जैसी कोई भी फाइल शेयर कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static