लॉन्च से ठीक पहले Nubia Red Magic 3s स्मार्टफोन की कीमत आई सामने, कल होगा भारत में लॉन्च

10/17/2019 1:18:51 PM

गैजेट डेस्क : नूबिया रेड मैजिक 3 एस स्मार्टफोन को पिछले महीने ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था। भारत में इसे आज लॉन्च किया जायेगा। लॉन्च से ठीक पहले Nubia Red Magic 3s की कीमत की जानकारी लीक हो चुकी है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इसकी एक्सक्लूसिव सेल होगी। लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग में इसके 8GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये बताई गई है। 


Nubia Red Magic 3s फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 
 

nubia Red Magic 3s India price revealed ahead of tomorrow's launch


Nubia Red Magic 3s को मेशा सिल्वर और साइबर येलो शेड कलर कलर ऑप्शंस में पेश किया जायेगा। इसका 12 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट भी पेश किया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 802.11 ए / बी / जी / एन / एसी, ब्लूटूथ वी 5.00, यूएसबी टाइप-सी, 3 जी और 4 जी शामिल हैं। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास / मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।
 

  • डिस्प्ले : 6.65-इंच

  • रेजोल्यूशन : 1080x2340 पिक्सेल 

  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस

  • फ्रंट कैमरा : 16MP

  • रियर कैमरा : 48MP

  • रैम : 8 GB

  • इंटरनल स्टोरेज : 128 GB

  • बैटरी : 5000mAh

  • ओएस : एंड्रॉइड 9 पाई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Related News

static