जियोफोन में शामिल होगा खास UPI फीचर, आसानी से हो सकेगी अकाउंट से अकाउंट में पेमेंट

5/8/2020 6:04:45 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो अपने जियोफोन यूजर्स को बड़ा तोहफा देने की फिराक में है। कम्पनी जियोफोन में नई पेमेंट ऑप्शन को शामिल करने वाली है जिसके जरिए ढेरों जियोफोन यूजर्स सीधे ही अपने पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। रिलायंस जियो इस फीचर के लिए नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से बात कर रही है ताकि UPI एप्स को JioPhones के लिए भी लाया जाए।

रिलायंस जियो का नया पेमेंट सिस्टम जियो यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रेरित करेगा। इससे वे यूजर्स भी इंडियन डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जुड़ पाएंगे, जोकि अभी जियोफोन का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि सिर्फ जियो ही नहीं, भारत में UPI एप्स पर काम कर रही नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भी एप्स को फीचर फोन यूजर्स के लिए एक्सपैंड करने की सोच रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static