क्या आपको भी आया है जियो का 25GB फ्री डाटा वाला मैसेज, जानें क्या है सच्चाई
4/26/2020 12:45:25 PM
गैजेट डैस्क: हाल ही में फेसबुक और भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी जियो के बीच एक डील का ऐलान हुआ है। इस डील के तहत फेसबुक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 43,574 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस डील के होते ही स्कैमर्स ऐक्टिव हो गए हैं और ग्राहकों को एक मैसेज भेज रहे हैं जिसमें मुफ्त में डाटा देने का लालच दिया जा रहा है।
मैसेज में किया जा रहा है यह दावा
इस मैसेज में जियो और फेसबुक द्वारा 25 जीबी डाटा हरदिन मिलने का दावा किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि लॉकडाउन के चलते जियो यूजर्स को 6 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और 25 जीबी डाटा फ्री में देगी।
जानें मैसेज की सच्चाई
आपको बता दें कि ये मैसेज फेक है और असल में ऐसा कुछ भी नहीं है। इस मैसेज में एक URL लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करने पर सामने एक 'Download App' बटन दिखने लगता है। यहां क्लिक करने पर APK फाइल (एंड्रॉयड ऐप्लिकेशन पैकेज) डाउनलोड हो जाती है जोकि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए काम आती है। यानी इससे आपके डाटा को खतरा पैदा हो सकता है।