लीक हुई Jio GigaFiber सर्विस की कीमतें, इतने से शुरू होंगे प्लान्स

6/22/2019 11:25:56 AM

गैजेट डैस्क : जियो ने अपनी गीगाफाइबर सर्विस की टैस्टिंग देश के कुछ प्रमुख शहरों में शुरू कर दी है। इस दौरान यूजर्स को वह सभी सर्विसेज दी जा रही हैं जो इसके कमर्शल लॉन्च के बाद दी जाएंगी। जियो गीगाफाइबर के प्लान्स को लेकर एक ताजा लीक सामने आया है जिसमें इस सर्विस के प्लान्स की कीमतों का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जियो गीगाफाइबर का बेस प्लान 600 रुपए प्रति महीने का होगा। इसमें यूजर्स को 50Mbps की स्पीड मिलेगी। प्रीव्यू सब्सक्राइबर्स के लिए इस सर्विस में प्रति माह 1,000 रुपए का प्लान होगा जिसमें 100Mbps की स्पीड मिलेगी। फिलहाल प्लान्स की कीमतों के बारे में जियो की तरफ से अभी कोई ऑफिशल बयान नहीं दिया गया है।

  •  उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो के प्रयासों के चलते भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट उपयोगकर्ता आधार बनाने में सफल रहा है, जो वैश्विक स्तर पर सभी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में 12 प्रतिशत तक का योगदान देता है। ये तथ्य इंटरनेट ट्रेंड्स पर 2019 मैरी मीकर की रिपोर्ट में सामने रखा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका से बाहर स्थित इंटरनेट कंपनियों में जियो सबसे इनोवेटिव इंटरनेट कंपनी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static