जियो ने मारी पलटी, एक दिन में ही बदल दिए अपने 1 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स
12/16/2021 7:24:28 PM
गैजेट डेस्क: रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ते 1 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को बीते कल यानी बुधवार को ही लॉन्च किया है और अब एक दिन बाद कंपनी ने पलटी मारते हुए इसमें मिलने वाले बैनिफिट्स में बदलाव कर दिया है।
पहले कंपनी इस 1 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वेलिडिटी और 100MB हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रही थी जिसमें अब कंपनी ने बदलाव कर दिया है। अब इस 1 रुपये वाले प्लान में 100MB की जगह पर 10MB डेटा शो हो रहा है और इसकी वेलिडिटी को भी 30 दिनों से 1 दिन कर दिया गया है। 10MB डेटा का इस्तेमाल होने के बाद स्पीड घट कर 64kbps की रह जाएगी।
यह प्लान माई जियो ऐप में मौजूद अदर्स सेक्शन में शो हो रहा है। अभी फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी ने यह प्लान आखिर क्यों लॉन्च किया है और इसमें बार-बार बदलाव क्यों हो रहे हैं।