जीप ने हटाया रैंगलर के M8 SUV कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा

4/8/2018 9:04:33 PM

जालंधर- अमरीका की कार कंपनी जीप ने नई SUV M8 के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इस SUV को कंपनी ने चलते फिरते घर जैसा बनाया है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। जीप ने नई रैंगलर रोड M8 SUV को चेन के कलर्स में पेश किया है जो येल्लो और रैड है। बता दें कि जीप रैगलर रोड कॉन्सेप्ट को कंपनी ने न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश किया था।

 

PunjabKesari

 

फीचर्स 

कंपनी ने अपनी इस नई SUV में इंटीरियर से मिलती-जुलती बैड शीट और बैड कवर दिए हैं जिससे जीप को चलते फिरते मोटैल का अनुभव दिया जा सकें। घर में रखे फर्निचर का फील देने के लिए इस जीप में वुडन वर्क दिया गया है जो यूएसबी चार्जर्स और वाईफाई कनेक्टिविटी से लैस होगा। इसके अलावा जीप रैंगलर रोड M8 SUV में एक छोटा फ्रिज भी दिया गया है। सीट के ऊपरी सिरे पर एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।

 

PunjabKesari

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static