बहुत जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी नई Jeep Meridian SUV, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

5/3/2022 4:48:26 PM

ऑटो डेस्क. SUV निर्माता कंपनी Jeep India बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई Jeep Meridian SUV लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है। बहुत जल्द इसकी कीमत और लॉन्च की घोषणा की जाएगी। लॉन्च के तुरंत बाद ही डिलीवरी शुरू हो जाएगी। ग्राहक Jeep की आधिकारिक वेबसाइट या कंपनी के डीलरशिप पर जाकर 50,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ कार की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने अपने रंजनगांव प्लांट में Jeep Meridian SUV का उत्पादन शुरू कर दिया है।

PunjabKesari
बता दें SUV अपने आधार को Jeep Compass के साथ शेयर करती है, लेकिन सीटों की एक अतिरिक्त पंक्ति को एडजस्ट करने के लिए इसके आकार में भारी बदलाव किया गया है। Jeep Meridian को फिएट क्रिसलर ऑटो के स्माल वाइड 4X4 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Jeep इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल Compass और Renegade एसयूवी के लिए भी करती है। Jeep Meridian SUV  4,769 मिमी लंबी, 1,859 मिमी चौड़ी और 1,682 मिमी ऊंची है।

PunjabKesari
फीचर्स

Jeep Meridian SUV में यू-कनेक्ट 5 के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, कनेक्टेड कार तकनीकी, 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 9-स्पीकर हाई-डेफिनिशन सराउंड साउंड सिस्टम, दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी, फ्रंट रो वेन्टीलेटेड और पावर एडजस्टेबल सीटें मिलेंगी। सेफ्टी फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं। 

PunjabKesari
इंजन

Jeep Meridian को 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, यह इंजन 170 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News

static