Jeep Meridian 2022: जीप ने उठाया नई 7-सीटर SUV Meridian से पर्दा, 198 kmph टॉप स्पीड के साथ मिलेंगे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
3/30/2022 3:51:00 PM
ऑटो डेस्क:अमेरिका की मशहूर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीक्लस (SUV) जीप ने मंगलवार ( 29 मार्च) को Jeep Meridian को इंडियन मार्केट में पेश किया। Jeep Meridian एक 7-सीटर एमपीवी है जो कि Compass पर आधारित है। इस जीप को मई में लॉन्च किया जाना है, कंपनी इसे एक नए डिजाइ न, आकर्षक इंटीरियर, आधुनिक फीचर्स व डीजल इंजन के साथ ला रहा है। कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू कर सकती है। यह एसयूवी कम्पास ट्रेलहॉक के बाद कार निर्माता की दूसरी बड़ी लॉन्च होगी। आइए जानतें हैं Jeep Meridian के डिजाईन, फीचर्स, इंजन के बारे में...
डिजाइन
Jeep Meridian के डिजाइन की बात करें तो इसे कंपनी के अन्य एसयूवी जैसी ही रखी गई है। प्रीमियम लुक देने के लिए कई जगह क्रोम का उपयोग किया गया है। इसमें जीप का सिग्नेचर ग्रिल देखनें को मिलता है, सामने का हिस्सा काफी हद तक कम्पास की याद दिलाता है लेकिन पिछले हिस्से को बेहद मॉडर्न डिजाइन दिया गया है। इसके साइड हिस्से में 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील हैं।
इंटीरियर
जीप को डुअल टोन इंटीरियर दिया जाएगा, इसके डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व डोर पैनल को ब्लैक कलर के और सीट्स को ब्राउन रखा जाएगा। यह 7 सीटर एमपीवी है, इसकी दूसरी व तीसरी लाइन को 29 डिग्री व 32 डिग्री तक झुकाया जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि इसमें सबसे बड़ा केबिन स्पेस, सबसे अधिक लेगरूम, हेडरूम व चौड़ा केबिन मिलने वाला है। तीसरी पंक्ति में जाने के लिए दूसरी पंक्ति को टम्बल किया जा सकता है, तीसरी पंक्ति की सीट को पूरी तरह से फोल्ड व दूसरी पंक्ति की सीट को 60:40 अनुपात में फोल्ड किया जा सकता है। पीछे बैठे पैसेंजर को एयर ब्लोवर व कप होल्डर जैसी सुविधा भी मिलेगी। इसके पीछे के दरवाजे को 80 डिग्री एंगल तक खोला जा सकेगा
फीचर्स
2022 मेरिडियन एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो व प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पॉवर्ड लिफ्टगेट, 8 तरीके से पॉवर होने वाली सीट है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं। जीप मेरिडियन में 60 से ज्यादा सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। इसमें टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ऑब्सटेकल डिटेक्शन, एंटी पिंच सेसिंग सेफ्टी सिस्टम दिया गया है।
इंजन और स्पीड
नई 2022 Jeep Meridian SUV में 2.0 लीटर, चार सिलेंडर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड मैन्युअल व 9 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ आता है।
एसयूवी में फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दोनों मिलेगा। साथ ही मेरिडियन में तीन ड्राइव मोड - स्नो, सैंड / मड और ऑटो दिया जाएगा। यह सिर्फ 10.8 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है तथा इसकी अधिकतम गति 198 किमी/घंटा है।
बुकिंग कब होगी शुरू
जीप ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया कि वह नई 2022 Jeep Meridian की लॉन्चिंग कब करेगी। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि इस साल की दूसरी छमाही में यह एसयूवी लॉन्च की जाएगी। कंपनी नई 2022 Jeep Meridian की बुकिंग मई से शुरू कर सकती है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने पर 2022 मेरिडियन एसयूवी Toyota Fortuner (टोयोटा फॉर्च्यूनर) और MG Gloster (एमजी ग्लॉस्टर) जैसे कारों को टक्कर देगी।