लांच हुई जीप ग्रैंड कमांडर की 7 सीटर एसयूवी, जानें खासियत

4/30/2018 1:21:25 PM

जालंधरः अमरीका की कार कंपनी जीप ने अपनी नई ग्रैंड कमांडर को चीन में लांच कर दिया है। वहीं, कंपनी जल्द ही इस नई जीप को चीन के अलावा अन्य देशों में पेश करेगी। इस नई जीप ग्रैंड कमांडर का फुल साइज प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में रेंज रोवर से मुकाबला होगा।

 

इंजनः

इंजन की बात करें तो इस जीप में 2.0 लीटर, टर्बोचार्ज्ड, 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 230 बीएचपी का पावर और 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस जीप में ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 9 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 
 


फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में सिग्नेचर 7 स्लैट ग्रिल दिया गया है। पीछे ग्रैंड कमांडर एसयूवी में स्लिम टेल लैम्प्स हैं। इसके अलावा इस जीप में साल लोगों के बैठने की जगह दी गई है। यह Jeep Grand Commander ग्रैंड शेरोकी का बड़ा वर्जन लगता है।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static