टोयोटा बनाएगी चंद्रमा पर चलने वाला Moon rover कॉन्सैप्ट

3/17/2019 10:53:50 AM

10 हजार किलोमीटर तक खोज करने में मिलेगी मदद

गैजेट डैस्क : जापान की कार निर्माता कम्पनी टोयोटा ने चांद पर चलने वाले खास मून रोवर को जल्द तैयार करने की जानकारी दी है। इस सेल्फ ड्राइविंग Lunar Rover कॉन्सैप्ट को लेकर टोयोटा ने जापान की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजैंसी (JAXA) के साथ सांझेदारी कर काम शुरू किया है। टोयोटा ने बताया है कि लूनर रोवर चंद्रमा पर 10 हजार किलोमीटर की रेंज तक खोज करने हेतु उपयोग में लाया जाएगा।

2 अंतरिक्ष यात्रियों के बैठने की सुविधा 

इस लूनर रोवर का साइज दो मिनी बस के जितना होगा और इसमें 2 अंतरिक्ष यात्री आसानी से बैठ सकेंगे। यह सोलर पावर की मदद से काम करेगा जिससे इसका उपयोग करते समय ईंधन आदि के खत्म होने की चिन्ता नहीं सताएगी। इसमें 6 व्हील्स लगे हैं और इसकी लम्बाई 6 मीटर होने की जानकारी है। 

PunjabKesari

नहीं पड़ेगी स्पेस सूट डालने की जरूरत

इस सैल्फ ड्राइविंग व्हीकल में जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस सूट पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके वर्ष 2029 तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static