आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा 7000 रुपये से भी कम कीमत वाला यह एंट्री लैवल स्मार्टफोन
8/18/2020 11:11:46 AM

गैजेट डैस्क: itel अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vision1 को आज बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी। इसे 3 जीबी रैम व 4000mAh की बैटरी के साथ लाया जाएगा। अगर आप इन दिनों एक सस्ते फोन की तलाश में हैं तो इस फोन को खरीदा जा सकता है। आईटेल विज़न1 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
फोन पर मिलेंगे कई ऑफर्स
इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत छूट और फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का ऑफर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन को 778 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।
itel Vision1 की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.0 इंच की एचडी+ इनसेल टीएफटी |
प्रोसैसर |
यूनिसॉक SC9863A 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर |
रैम |
3 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
32 जीबी |
सैल्फी कैमरा |
5 MP |
रियर कैमरा |
8MP (प्राइमरी) + 0.3MP |
बैटरी |
4,000mAh |
कनेक्टिविटी |
4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई, जीपीआरएस, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक |