भारत में लॉन्च हुआ itel A27 स्मार्टफोन, कीमत 6000 रुपये से भी कम

2/16/2022 12:08:42 PM

गैजेट डेस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने आखिरकार अपने सस्ते 4G स्मार्टफोन itel A27 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। itel A27 स्मार्टफोन तीन आकर्षक कलर ऑप्शन्स (ऑप्सन क्रिस्टल ब्लू, सिल्वर पर्पल और डीप) में खरीदा जा सकेगा। itel A27 स्मार्टफोन की टक्कर अपने सेगमेंट में JioPhone Next से होगी। बता दें केि जियोफोन नेक्स्ट की कीमत भी 5,999 रुपये है।

itel A27 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

5.45 इंच

प्रोसैसर

ऑक्टाकोर 1.4GHz

रैम

2GB

इंटर्नल स्टोरेज

32GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्राइड 11 पर आधारित (गो एडिशन)

रियर कैमरा सैटअप

5MP AI

फ्रंट कैमरा

2MP

 बैटरी

4000 mAh

कनेक्टिविटी

 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static