आईटी मंत्रालय ने बनाया नया प्लान, एक आईडी से लिंक किए जा सकते हैं सभी पहचान पत्र

1/30/2022 1:48:47 PM

गैजेट डेस्क: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक नया मॉडल प्रस्तावित किया है। एक नागरिक की पैन और आधार से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट नंबर तक कई डिजिटल आईडी होती हैं, लेकिन आने वाले समय में इन सभी को एक यूनिक आईडी के जरिए इंटरलिंक, स्टोर और एक्सेस किया जा सकेगा। इस योजना के बाद लोगों को सभी पहचान पत्र दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि एक ही आईडी से काम चल जाएगा।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि यह एम्ब्रेला डिजिटल आईडी नागरिक को इन पहचानपत्रों पर नियंत्रण रखने और उसे यह चुनने का विकल्प देगी कि किस उद्देश्य के लिए उसकी किस आईडी का इस्तेमाल किया जाए। फिलहाल मंत्रालय 27 फरवरी तक इस पर विचार करेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static