6.5 इंच की स्क्रीन साइज के साथ लांच हो सकता है iPhoneX प्लस : रिपोर्ट

1/27/2018 5:43:50 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल के नए अाईफोन लांच होने से पहले हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है। हाल ही में खबर सामने आई थी कि एप्पल इस साल कुल चार आईफोन मॉडल उतारेगा, जिसमें दो LCD मॉडल और दो OLED मॉडल होंगे। LCD आईफोन मॉडल 5.7 इंच से 5.8 इंच तक की स्क्रीन साइज में आ सकते हैं और OLED मॉडल 6 इंच से 6.1 इंच और 6.4 इंच से 6.5 इंच की स्क्रीन साइज में आ सकता है। वहीं अब Digitimes की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक कंपनी 6.1 इंच के साथ कोई OLED आईफोन मॉडल लांच नहीं करेगी।

 

इसके अलावा बताया जा रहा है कि साल 2018 में कंपनी पिछले साल की ही तर्ज पर तीन नए मॉडल उतारेगी और इसके साथ ही कंपनी OLED वाला मॉडल 6.4 इंच से 6.5 इंच स्क्रीन के साथ उतार सकती है।

 

बता दें कि हाल ही में KGI एनालिस्ट मिंग ची-कोउ ने अपने एक इंनवेस्टर नोट में कहा था कि इस साल एप्पल तीन आईफोन लांच करेगा। ये तीनों ही आईफोन फुल विजन डिस्प्ले वाले होंगे, लेकिन इस बार भी कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन LCD डिस्प्ले के साथ आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static