अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में लॉन्च होगा iPhone SE + 5G: रिपोर्ट

1/20/2022 1:55:47 PM

गैजेट डेस्क: एक मार्केट एनालिस्ट ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में एप्पल नए iPhone SE + 5G को लॉन्च करेगी। नए iPhone SE का डिजाइन लास्ट जेनरेशन की तरह का ही होगा और इसमें 4.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी, हालांकि इसमें नेक्स्ट जेनरेशन सेलुलर कनेक्टिविटी यानी कि 5G की सपोर्ट मिलेगी।

टेक्सास की मार्केट इंटेलिजेंस फर्म डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) की CEO रॉस यंग ने बताया है कि नए iPhone SE को 5G तकनीक के साथ लाया जाएगा और इस नए मॉडल के डिस्प्ले पैनल की प्रोडक्शन इसी महीने से शुरू हो जाएगी, वहीं इस फोन की मैन्यूफैच्चुरिंग मार्च में शुरू होगी। iPhone SE+ 5G की शिपमेंट अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में शुरू की जाएगी।

इससे पहले लीक्स के जरिए जानकारी सामने आई थी कि Apple iPhone SE+5G को A15 बायोनिक चिप के साथ लेकर आएगी और इसमें 3GB RAM दी गई होगी। इसमें Face ID की सुविधा भी मिलेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static