एक बार फिर स्लो हुअा आईफोन, सामने अाई ये वजह

1/13/2018 4:24:53 PM

जालंधर- हाल ही में एप्पल की आईफोन को स्लो कर देने के चलते जमकर आलोचना हुई और उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराए गए। इसके बाद कंपनी ने इसके पीछे कारण बताया था कि वह बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही है। वहीं अब एक बार फिर से कुछ यूजर्स के आईफोन स्लो हो गए हैं। बीटा न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के Spectre पैच के कारण आईफोन स्लो हो रहे हैं। हांलाकि अभी इस मामले में एप्पल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

वहीं यह पैच आईफोन को मेल्टडाउन और Spectre बग के कारण आ रही दिक्कतों से बचाने के लिए लाया गया है। इसके अलावा बताया गया है कि, इस पैच के पहले और बाद में जब फोन की स्पीड मापी गई तो पाया गया कि इसकी परफॉर्मेंस 50 पर्सेंट स्लो हो गई है।

 

बता दें कि इससे पहले एप्पल ने आईफोन को स्लो कर देने के विवाद के बाद बैटरी रिप्लेसमेंट का प्रोग्राम शुरू किया है और वारंटी से बाहर जा चुके फोन यूजर्स के लिए भी बैटरी के दाम घटा दिए है। अब देखना होगा कि कंपनी इस मामले में क्या प्रतिक्रिया देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static