भारतीय यूजर्स को नहीं मिलेगा ड्यूल सिम वाला आईफोन!

8/6/2018 7:26:31 PM

जालंधर- इस साल अमरीकी कंपनी एप्पल सितंबर में अपने तीन नए अाईफोन्स लांच करने वाली है। लांच से पहले इन तीनों अाईफोन्स को लेकर अब तक की खबरें सामने अा चुकी है, जिसमें अाईफोन के ड्यूल सिम सपोर्ट करने संबधी कई लीक्स शामिल हैं। वहीं एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपना पहला ड्यूल सिम अाईफोन केवल चीन में ही लांच करेगा यानी इसे भारत में लांच नहीं किया जाएगा। हालांकि अभी तक एप्पल ने इसके बारे में कोई अाधिकारिक घोषणा नहीं की है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि कंपनी 2018 सीरीज में इस बार OLED स्क्रीन के साथ 6.5 इंच मॉडल, 5.8 इंच स्क्रीन साइज वाला मॉडल और LCD स्क्रीन के साथ 6.1 इंच वाला आईफोन लांच कर सकती है। जिसमें 6.1 इंच का आईफोन ड्यूल सिम फीचर के साथ आएगा। यह एक बजट आईफोन हो सकता है।

PunjabKesari

अापको बता दें कि हाल ही में आईओएस 12 के 5 वें बीटा वर्जन का सोर्स कोड लीक हुआ था जिसके मुताबिक आईफोन x प्लस में 6.5 इंच की डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 2688x1242 पिक्सल होगा। बता दें कि इन तीनों नए अाईफोन्स की पूर्ण रूप से जानकारी तो इनके लांच के बाद ही सामने अाएगी। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static